अब्बास अंसारी को सजा दिलाने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, SP मऊ ने बांटे प्रशस्ति पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk: वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में मऊ सदर से विधायक रहे अब्बास अंसारी को सजा सुनाए जाने के बाद, इस केस में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों और अभियोजन टीम को एसपी मऊ इलामारन जी ने सम्मानित किया। एसपी ने इन सभी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके बेहतरीन कार्य की सराहना की।
यह सम्मान समारोह मऊ पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, जहां मुकदमे की सटीक विवेचना, साक्ष्यों का संग्रह, और मजबूत पैरवी करने वाले पुलिसकर्मी, अधिकारी और सरकारी वकील शामिल रहे।
क्या था मामला?
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान, एक चुनावी जनसभा में अब्बास अंसारी ने अधिकारियों को खुलेआम धमकाने वाला बयान दिया था। इस बयान को नफरत फैलाने वाला (हेट स्पीच) माना गया और तत्कालीन उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद ने मऊ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस ने न केवल मामले की तेजी से विवेचना की, बल्कि कोर्ट में पुख्ता सबूत और गवाह भी पेश किए। इस मुकदमे की प्रभावी पैरवी की गई, जिसके चलते 31 मई 2025 को सीजीएम न्यायालय मऊ ने अब्बास अंसारी और उनके एक सहयोगी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई। इस सजा के बाद अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई।
पुलिस और अभियोजन टीम की मेहनत को मिला सम्मान
एसपी इलामारन जी ने कहा कि इस मामले में मऊ पुलिस की भूमिका बेहद सराहनीय रही। केस की शुरुआत से लेकर फैसले तक, सभी संबंधित अफसरों और कर्मचारियों ने जिस तरह से कर्तव्यनिष्ठा दिखाई, वह मिसाल के काबिल है। उन्होंने बताया कि थाना स्तर से लेकर अभियोजन तक, सभी ने मिलकर केस को मज़बूती से कोर्ट में प्रस्तुत किया। इसीलिए वे सभी सम्मान के पात्र हैं।
Also Read: UP News: बढ़ी धनकुबेर आईआरएस की संख्या, संपत्तियों का ब्योरा बताने से परहेज