Lucknow: कैबिनेट बैठक में योगी सरकार के बड़ा फैसले, UP Police में अब ‘अग्निवीरों’ को मिलेगा 20% आरक्षण

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कई विकासपरक और जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनमें दो प्रमुख योजनाओं को मंजूरी दी गई अन्नपूर्णा भवन योजना और उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति।
कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य पुलिस बल की सीधी भर्ती में 20 प्रतिशत आरक्षण अग्निवीरों को दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों जैसे कांस्टेबल सिविल पुलिस, पीएसी, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी।
अन्नपूर्णा भवन: अब राशन वितरण होगा बेहतर ढंग से
कैबिनेट ने ‘अन्नपूर्णा भवन’ के निर्माण प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। यह योजना उन सरकारी राशन दुकानों के लिए शुरू की गई है, जो वर्तमान में संकरी गलियों या ट्रकों की आवाजाही में बाधा वाली जगहों पर स्थित हैं। अब ऐसी दुकानों के लिए नए स्थानों पर भवन बनाए जाएंगे, जहाँ ट्रक और अन्य वाहनों की आवाजाही आसान हो सके।
- इन भवनों में गोदाम और राशन वितरण केंद्र दोनों एक ही छत के नीचे होंगे।
- योजना के तहत हर जिले में हर साल 75 भवनों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
- इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।
- निर्माण कार्य मनरेगा योजना के तहत किया जाएगा।
- यह योजना ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में लागू होगी।
होम स्टे नीति: श्रद्धालुओं को मिलेगा सस्ते और सुरक्षित ठहराव का विकल्प
दूसरा बड़ा फैसला ‘उत्तर प्रदेश होम स्टे नीति’ को लेकर हुआ है। इसके अंतर्गत अब राज्य के धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय स्तर पर रहने की सुविधा मिल सकेगी। लोग एक से छह कमरों (अधिकतम 12 बेड) तक के होम स्टे चला सकेंगे। श्रद्धालु लगातार सात दिन तक वहां ठहर सकेंगे। इस योजना का मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों को आय का साधन उपलब्ध कराना है। होम स्टे शुरू करने के लिए स्थानीय जिलाधिकारी, गृह विभाग, और अन्य संबंधित विभागों से अनुमति लेनी होगी।
Also Read: हरिद्वार जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन, DM समेत तीन अधिकारी निलंबित