भूपेंद्र पटेल सरकार में हर्ष संघवी बने उपमुख्यमंत्री, 25 मंत्रियों ने ली शपथ, जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर ज़ोर
Sandesh Wahak Digital Desk: गुजरात की राजनीति में आज एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है। गुरुवार शाम को सभी मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद शुक्रवार को गांधीनगर के राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 25 नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस नई कैबिनेट में 3 महिला मंत्रियों को भी जगह मिली है।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत युवा नेता हर्ष संघवी के साथ हुई, जिन्होंने सबसे पहले शपथ ली। पिछले कार्यकाल में राज्य के गृह मंत्री रहे हर्ष संघवी को इस बार उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) का अहम दायित्व सौंपा गया है। पार्टी ने उनके युवा नेतृत्व और मज़बूत प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन पर भरोसा जताया है।
भाजपा ने इस नए कैबिनेट गठन में क्षेत्रीय, जातिगत और सामाजिक समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है। कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी युवा जोश और अनुभव के बीच संतुलन साधना चाहती है।

गुजरात कैबिनेट में शामिल प्रमुख चेहरे
नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 25 मंत्रियों में ये प्रमुख नाम शामिल हैं। हर्ष संघवी (उपमुख्यमंत्री), पुरुषोत्तम सोलंकी, कुंवरजी बावलिया, प्रफुल्ल पानशेरिया, ऋषिकेश पटेल, कानू देसाई, अर्जुन मोढवाडिया, नरेश पटेल, कांति अमृतिया, प्रद्युम्न वाज, कौशिक वेकारिया, स्वरूपजी ठाकोर, त्रिकम छंगा, जयराम गामित, जीतू वाघाणी, दर्शनाबेन वाघेला (महिला मंत्री), रिवाबा जड़ेजा (महिला मंत्री), पीसी बरंडा, रमेश कटारा, ईश्वरसिंह पटेल, मनीषा वकील (महिला मंत्री), प्रवीण माली, संजयसिंह महीड़ा, कमलेश पटेल।
जानकारों की मानें तो यह फेरबदल आगामी स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को मज़बूती देने के उद्देश्य से किया गया है।
Also Read: जैसलमेर बस हादसे पर कमेटी ने मानी गलती, नियमों की अनदेखी के आरोप

