देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,000 के करीब, 24 घंटे में 7 मौतें

Sandesh Wahak Digital Desk: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं और चिंता की लहर दौड़ गई है। एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जहां 4,302 एक्टिव केस थे, वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा बढ़कर 4,866 पहुंच गया। हालांकि राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं, अब तक 3,955 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

दिल्ली में एक दिन में 105 नए मामले

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड के 105 नए केस सामने आए हैं। यहां अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है।

देशभर में 24 घंटे में 7 मौतें

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड से 7 लोगों की जान चली गई। इनमें से 2 मौतें दिल्ली, 2 कर्नाटक और 3 महाराष्ट्र में दर्ज की गई हैं।

दिल्ली: एक बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत

दिल्ली में कोविड से दो लोगों की मौत हुई है। दुखद बात यह है कि इनमें एक सिर्फ 5 महीने का मासूम बच्चा था, जिसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, एक 87 वर्षीय बुजुर्ग ने भी इस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

कर्नाटक: 42 और 65 साल के दो पुरुषों की मौत

कर्नाटक में कोविड ने दो लोगों की जान ले ली। मृतकों में एक 65 वर्षीय पुरुष और एक 42 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।

महाराष्ट्र: तीन बुजुर्गों की गई जान

महाराष्ट्र में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई। इनमें 76 और 79 साल के दो बुजुर्गों की हालत पहले से गंभीर थी, जो कोविड संक्रमण के साथ अन्य बीमारियों से भी जूझ रहे थे।

सतर्क रहने की ज़रूरत

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के मामले भले ही पहले जैसी भयावह स्थिति में न हों, लेकिन संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें, मास्क का इस्तेमाल करें, भीड़भाड़ से बचें और समय पर टीकाकरण कराएं।

Also Read: Pakistani मॉडल को रिश्ते के भाई ने किया था प्रपोज, नहीं मानी तो मार दी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.