Pakistani मॉडल को रिश्ते के भाई ने किया था प्रपोज, नहीं मानी तो मार दी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 17 साल की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उनके एक दूर के रिश्तेदार पर है, जिसने कई बार सना को प्रपोज किया था और हर बार इनकार मिलने पर वह आक्रोशित हो गया।
सना यूसुफ टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बेहद लोकप्रिय थीं। टिकटॉक पर उनके 7.4 लाख और इंस्टाग्राम पर लगभग 5 लाख फॉलोअर्स थे। वह खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल क्षेत्र से ताल्लुक रखती थीं और अपने वीडियो में चित्राली संस्कृति, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे विषयों को उजागर करती थीं।
जन्मदिन पर मौत
सना की हत्या उस दिन हुई, जब वह अपना 17वां जन्मदिन मना रही थीं। आरोपी युवक हयात जो रिश्ते में उसका भाई लगता था वह महज़ 10वीं पास और बेरोज़गार है, शाम करीब 5 बजे पिस्तौल लेकर सना के घर पहुंचा। उसने पहले सना से बाहर कुछ देर बातचीत की और फिर घर के अंदर जाकर नजदीक से दो गोलियां मार दीं। सना को सीने में गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाने के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
एकतरफा प्यार बना जानलेवा
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हयात सना को लंबे समय से पसंद करता था और उससे रिश्ता बनाना चाहता था। उसने कई बार अपने इरादे जाहिर किए, लेकिन सना ने हर बार साफ इनकार कर दिया। इस इनकार से बौखलाए आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या को अंजाम दे डाला। इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख सैयद अली नासिर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह बार-बार इनकार किए जाने की वजह से की गई एक क्रूर हत्या है। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसने अपराध कबूल कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
ऑनर किलिंग नहीं, मानसिक विकृति
शुरुआत में इसे ऑनर किलिंग का मामला समझा गया था, लेकिन जांच में सामने आया कि ये एकतरफा प्यार और सना के आत्मनिर्भर व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने की मानसिकता का नतीजा था। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने भी पुष्टि की है कि हत्या ऑनर किलिंग नहीं थी।
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
सना यूसुफ की हत्या ने फिर एक बार महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया पर सक्रिय लड़कियों के प्रति समाज के नजरिए को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक पढ़ी-लिखी, जागरूक और स्वतंत्र सोच रखने वाली लड़की को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्योंकि उसने अपनी मर्जी से जीने की कोशिश की। अब पूरा देश सना के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पर #JusticeForSanaYousuf ट्रेंड कर रहा है और लोग सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read: भारतीय हज मिशन: मीना की ओर बढ़ते हज यात्रियों की मदद को टीम इंडिया तैयार