Lucknow: मामूली रंजिश ने ले ली जान, गला रेतकर भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी रंजिश के चलते एक युवक ने अपने सगे मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले मामा को कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा और फिर धारदार हथियार से उनका गला रेत डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दीवार तोड़कर फरार हो गया।
घटना बुधवार देर रात की है। शिवलोक कॉलोनी निवासी बाबूलाल कश्यप (26), जो पेशे से एक निजी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे, अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। उसी मकान में आरोपी अनुज कश्यप (21), जो भदैया थाना क्षेत्र के राम खेलावन का बेटा है, भी गार्ड की नौकरी करता था। दोनों दूर के रिश्ते में मामा-भांजे थे।
सूत्रों के अनुसार, करीब छह महीने पहले अनुज बाबूलाल की नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने तब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही वह जेल से छूटकर लौटा था और तभी से वह बदले की फिराक में था।
कमरे की दीवार तोड़कर आरोपी फरार
बुधवार रात जब परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे, अनुज ने मौके का फायदा उठाकर बाबूलाल को कमरे में बंद कर दिया। पहले उसे पीटा और फिर धारदार हथियार से गला काट दिया। बाबूलाल की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के किराएदार दरवाजा खुलवाने लगे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। खुद को घिरता देख अनुज ने कमरे की दीवार तोड़ी और भाग निकला।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर बाबूलाल को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। आरोपी की पहचान अनुज कश्यप के रूप में हो चुकी है, जो इस वक्त फरार है। उसे पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम गठित कर दी गई है। मौके से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाबूलाल की पत्नी पूजा, आठ महीने की बेटी और बेटा अंश के साथ गमगीन माहौल में हैं। पूरे इलाके में इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत का माहौल है।
Also Read: ‘बसपा के नाम पर राजनीति बंद हो’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने किसको लेकर कही ये बात?