त्योहारों से पहले उन्नाव पुलिस की सख्ती, बाजारों में सघन गश्त, बांगरमऊ में 8 लाख के अवैध पटाखे जब्त

उन्नाव: आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए कमर कस ली है। एक ओर जहां मुख्य बाजारों में सघन पैदल गश्त अभियान चलाया गया, वहीं दूसरी ओर बांगरमऊ क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित किए गए पटाखों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया।

बाजारों में सघन पैदल गश्त और निरीक्षण

पुलिस प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में सघन पैदल गश्त अभियान चलाया। इस दौरान एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी और सीओ सिटी दीपक यादव मौजूद रहे। अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और व्यापारियों तथा आम जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह के साथ आतिशबाजी की दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुकानदारों के लाइसेंस, स्टॉक की मात्रा और अग्निशमन के इंतजामों की जांच की गई।

अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि बिना लाइसेंस के आतिशबाजी न बेची जाए और सभी सुरक्षा मानकों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

बांगरमऊ में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त

बांगरमऊ क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ₹8 लाख की कीमत के अवैध पटाखे जब्त किए। एएसपी प्रेमचंद और एसडीएम बृजमोहन शुक्ला ने कोतवाली पुलिस के साथ नानामऊ मार्ग पर कल्याणी नदी पुल के निकट स्थित प्रमुख पटाखा कारोबारी न्यू गोल्डन फायर वर्क्स उर्फ बौरा आतिशबाज की दुकान पर औचक छापा मारा।

जांच में पुलिस टीम ने दुकान और गोदाम में पटाखों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस के अनुसार, दुकानदार ने पटाखों का भंडारण प्रशासन की नजरों से छिपाकर किया था।

कोतवाल चंद्रकांत ने बताया कि दुकान संचालक हसीन अहमद (निवासी मोहल्ला सराय कस्बा बांगरमऊ) के पास मात्र 12.50 किलोग्राम आतिशबाजी भंडारण का लाइसेंस था, जबकि बरामद स्टॉक लाइसेंस से कहीं अधिक था। हसीन अहमद के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस छापामार टीम में सीओ संतोष कुमार, फायर ब्रिगेड और कस्बा चौकी इंचार्ज अजय कुमार यादव सहित एक दर्जन आरक्षी शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों पर शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

रिपोेेर्ट : मो. आतिफ (अनम)

 

Also Read:कुशीनगर में 7 केंद्रों पर PCS प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन, 2880 अभ्यर्थी देंगे इम्तिहान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.