लखनऊ में होगा अपना दल (एस) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, अनुप्रिया पटेल करेंगी संबोधित

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी प्रेक्षा गृह में 3 जून 2025 को अपना दल (एस) की प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक आयोजित की जाएगी। यह सम्मेलन संगठन को और अधिक मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को भविष्य की दिशा देने के उद्देश्य से हो रहा है।

सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। वे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी और संगठन के आगामी एजेंडे और रणनीतियों पर चर्चा करेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी. गौतम करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान संगठन के विस्तार, जनसंपर्क अभियान और आगामी चुनावी तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी।

पार्टी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि यह सम्मेलन केवल निर्देशात्मक नहीं होगा, बल्कि इसमें कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा। पार्टी नेतृत्व का उद्देश्य है कि जमीनी स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं की बातों को गंभीरता से सुना जाए और उन्हें संगठन की योजनाओं में भागीदार बनाया जाए।

कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और पार्टी इसे संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम मान रही है।

Also Read: लखनऊ में बकरीद को लेकर 12 प्वाइंट्स की एडवाइजरी जारी, मौलाना फिरंगी महली ने की खास अपील

Get real time updates directly on you device, subscribe now.