Bahraich: कैसरगंज की सबसे बड़ी ईदगाह में अमन के साथ अदा हुई बकरीद की नमाज़

Sandesh Wahak Digital Desk: बहराइच जनपद की कैसरगंज तहसील स्थित शाहपुर रसूलपुर गंज की ऐतिहासिक और सबसे बड़ी ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। नमाज में बड़ी संख्या में आस-पास के करीब 25 से 30 गांवों से लोग शामिल हुए। नमाज की इमामत कर रहे क़ारी मसूद आलम साहब ने देशभर में अमन, शांति और भाईचारे के लिए विशेष दुआ कराई।
खुले में कुर्बानी न करने की अपील
ईदगाह के माइक से ऐलान किया गया कि सभी लोग कुर्बानी केवल निर्धारित स्थानों पर ही करें। खुले में कुर्बानी से बचने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की अपील की गई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न की जाए।
कुर्बानी का उद्देश्य और महत्व बताया गया
क़ारी मसूद आलम ने नमाज के बाद संबोधन में कहा कि कुर्बानी केवल उन्हीं लोगों पर फर्ज है जो मालदार और साहिबे हैसियत हैं जिन पर ज़कात फर्ज होती है, उन पर कुर्बानी भी फर्ज होती है। उन्होंने बताया कि कुर्बानी का मकसद केवल जानवर ज़बह करना नहीं, बल्कि अल्लाह की रज़ा और समाज में आपसी सहयोग, प्रेम और भाईचारे का संदेश देना है।
गोश्त को तीन हिस्सों में बाँटने की परंपरा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक हिस्सा गरीबों के लिए, एक रिश्तेदारों के लिए और एक हिस्सा खुद के लिए रखा जाता है। यही इस त्यौहार की असली आत्मा है सबके साथ खुशियाँ बाँटना।
ईदगाह का निर्माण कार्य जारी, सहयोग की अपील
ईदगाह कमेटी के सदर मौलाना मोहम्मद खालिद क़ासमी ने नमाजियों को बकरीद की मुबारकबाद देते हुए जानकारी दी कि ईदगाह का निर्माण कार्य अभी जारी है। पुरानी ईदगाह छोटी होने के कारण उसे शहीद कर नई और बड़ी ईदगाह की तामीर की जा रही है। उन्होंने सभी से इसमें सहयोग करने की अपील की।
करीब 20 बीघा ज़मीन में फैली यह ईदगाह कैसरगंज क्षेत्र की सबसे बड़ी ईदगाह मानी जाती है, जहां हर साल हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं। इस स्थान पर तहसील स्तरीय प्रशासनिक सहयोग और निगरानी भी सुनिश्चित की जाती है।
प्रशासन और सहयोगियों को धन्यवाद
ईदगाह कमेटी की ओर से प्रशासन को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर कमेटी के अन्य प्रमुख सदस्य डॉ. सैयद उसैद अहमद, डॉ. सैयद ज़फ़र मसूद उर्फ राशिद साहब, डॉ. नौशाद अली, हाजी बाले साहब सहित सभी ने कमेटी के योगदान पर आभार जताया।
साथ ही, नजमुल हसन नदवी साहब की ओर से पूरे क्षेत्र और देशवासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद दी गई।
Also Read: ईद-उल-अजहा पर CM योगी ने दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून-व्यवस्था को…