कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद बोलीं- भारत से धीरे-धीरे पटरी पर लाएंगे रिश्ते

Sandesh Wahak Digital Desk: कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा की नई सरकार, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के नेतृत्व में, वैश्विक स्तर पर विविध और मजबूत साझेदारी बनाने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें भारत एक अहम भागीदार है।

हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चलते भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में खटास आई है। आनंद ने कहा, हम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। यह प्रक्रिया एक-एक कदम करके होगी।

अनीता आनंद, जो भारतीय मूल की हैं, ने कनाडा के प्रमुख अखबार ग्लोब एंड मेल से बातचीत में साफ कहा कि यह केवल उनकी व्यक्तिगत इच्छा नहीं, बल्कि पूरी सरकार की प्राथमिकता है कि भारत के साथ रिश्ते बेहतर हों। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा, हम इस साझेदारी को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Anita Anand

कानून के शासन से समझौता नहीं होगा

निज्जर की हत्या और उसमें भारत के कथित हाथ को लेकर उठे सवालों ने दोनों देशों के बीच तनाव को हवा दी थी। पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 2023 में कनाडाई संसद में यह आरोप लगाया था कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका हो सकती है। भारत ने इस आरोप को निराधार और राजनीतिक करार देकर खारिज कर दिया था। इसके बाद चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। इस मुद्दे पर अनीता आनंद ने दो टूक कहा, कानून के शासन से कभी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह मामला एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच के दायरे में है और प्रक्रिया जारी रहेगी।

जयशंकर से हुई सकारात्मक बातचीत

25 मई को अनीता आनंद ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को फिर से मजबूत करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर बात की। आनंद ने इस सकारात्मक बातचीत के लिए जयशंकर का आभार भी जताया और कहा कि वे आगे भी मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

Also Read: पाक सेना प्रमुख की चेतावनी, बोले- पानी पर नहीं होगा कोई समझौता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.