Pratapgarh: 50 हजार का इनामी अपराधी ऐनुल हसन STF की गिरफ्त में, कई संगीन मामलों में था वांछित

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में दर्ज संगीन आपराधिक मामले में वांछित और ₹50,000 के इनामी अभियुक्त ऐनुल हसन उर्फ एनुल आब्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी जनपद सुल्तानपुर के पयागीपुर चौराहे से सुबह 10:45 बजे की गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई ऐसे हुई अंजाम
एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इनामी और फरार अपराधी इलाके में सक्रिय होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ के निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम प्रतापगढ़ जिले में भ्रमणशील थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी अभियुक्त ऐनुल हसन फिलहाल सुल्तानपुर में पयागीपुर चौराहे के पास है और फरार होने की फिराक में है। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की निशानदेही पर मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को मौके से दबोच लिया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि फरवरी 2025 में वह अपने मामा के घर रानीगंज गया था। वहां एक पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई और फायरिंग भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए। इस घटना के बाद थाना रानीगंज में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस ने कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि ऐनुल हसन फरार चल रहा था।
इससे पहले भी अभियुक्त पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं
थाना मान्धाता (प्रतापगढ़)
मुकदमा संख्या 341/2021 – जबरन वसूली, मारपीट, बंधक बनाना आदि
मुकदमा संख्या 167/2023 – मारपीट, धमकी, गाली-गलौज
थाना देल्हूपुर (प्रतापगढ़)
मुकदमा संख्या 81/2024 – हत्या की कोशिश, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध हथियार रखना
मुकदमा संख्या 69/2024 – लूट, चोरी
थाना रानीगंज (प्रतापगढ़)
मुकदमा संख्या 43/2025 – गंभीर धाराओं में वांछित, जिस मामले में गिरफ्तारी हुई है
अगली कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद ऐनुल हसन को संबंधित धाराओं में थाना रानीगंज में दाखिल कर दिया गया है। आगे की कानूनी कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
Also Read: Lucknow: पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश फरमान अली गिरफ्तार, अवैध हथियार और गाड़ी बरामद