Bareilly News: हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली जिले के फरीदपुर कस्बे में हवाई फायरिंग कर माहौल बिगाड़ने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान श्यामप्रताप उर्फ नन्हे के रूप में हुई है, जो लाइन पार मठिया, फरीदपुर का रहने वाला है। यह कार्रवाई फरीदपुर पुलिस द्वारा एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें युवक तमंचे से फायरिंग करता नजर आ रहा था।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 20 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक खुलेआम तमंचे से हवाई फायरिंग करता दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच में पता चला कि फरीदपुर के मोहल्ला कस्सावान में रहने वाले तौफीक अहमद और श्यामप्रताप के बीच घोड़ी को रास्ते से हटाने को लेकर विवाद हुआ था।

विवाद के बाद श्यामप्रताप अपने 15-20 साथियों के साथ मोहल्ले में पहुंचा और वहां हवाई फायरिंग कर दी। उसका मकसद तौफीक और उसके परिवार में डर पैदा करना था। फायरिंग के बाद वह अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई थी।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी को

मुखबिर की सूचना पर थाना फरीदपुर की पुलिस टीम ने 21 जुलाई को नगर पालिका पार्क के पास चेकिंग के दौरान श्यामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में श्यामप्रताप ने कबूल किया कि उसने 20 जुलाई को मोहल्ला कस्सावान में फायरिंग की थी और तमंचा अपनी “सुरक्षा” के लिए रखता था।

अभियुक्त पर दर्ज हुआ मुकदमा

श्यामप्रताप के खिलाफ थाना फरीदपुर में मुकदमा संख्या 587/25 के तहत बीएनएस की धाराएं 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(2), 351(3) और आर्म्स एक्ट की धाराएं 3/25/27(1) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस टीम को सराहना

इस पूरे मामले में तेजी से कार्रवाई करने वाली फरीदपुर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक जसवीर सिंह, कांस्टेबल भानू और सुमित सिंह शामिल रहे। टीम की तत्परता से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।

Also Read: ‘मंडला मर्डर्स’ की रिलीज़ से पहले लखनऊ पहुंचे एक्टर्स, पुरानी यादों को किया ताज़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.