यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, अंतर्राज्यीय अफीम तस्कर गिरोह के दो सदस्य 6.5 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

UP STF

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6.500 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 32.50 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पवन सिंह, पुत्र डुगर सिंह, निवासी खगाई नागा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली (उ.प्र.)
खुशबू उर्फ खुशी, पत्नी राजू साव, निवासी नियामतपुर, आसनसोल, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल)

बरामद सामान में शामिल

6.500 किलोग्राम अफीम
02 मोबाइल फोन
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
चार पहिया वाहन (संख्या: UP 14 CJ 1311)

गिरफ्तारी की कार्रवाई

यह गिरफ्तारी 13 मई 2025 को रात करीब 11:55 बजे, गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास, थाना कोतवाली, गोरखपुर क्षेत्र में की गई।

एसटीएफ को लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्री विमल कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष टीम गठित कर सूचना संकलन का काम शुरू किया गया था।

इसी क्रम में निरीक्षक दीपक कुमार सिंह और उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर में तैनात एसटीएफ की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि बिहार के नरकटियागंज से एक महिला तस्कर अफीम की खेप लेकर गोरखपुर पहुंचने वाली है।

सूचना मिलते ही टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास से दोनों तस्करों को दबोच लिया।

पवन सिंह ने पूछताछ में किया खुलासा

पवन सिंह ने बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जिसका सरगना नेत्रपाल नामक व्यक्ति है।

यह गिरोह बिहार और झारखंड के जंगलों से सस्ते दामों में अफीम खरीदता है और फिर उसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब जैसे राज्यों में सप्लाई करता है।

जबकि आरोपी महिला तस्कर पहले भी कई बार अफीम की खेप पहुंचा चुकी है।

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली, गोरखपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने दोहराया संकल्प

राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए एसटीएफ निरंतर अभियान चला रही है और भविष्य में भी इस तरह की तस्करी में लिप्त गिरोहों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read: Bareilly News: राष्ट्र-विरोधी पोस्ट करने पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.