ICU में भर्ती श्रेयस अय्यर की हालत पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक होंगे फिट
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर इस समय सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं।
तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त उन्हें गंभीर चोट लगी थी। कैच लेते समय वे ज़ोर से ज़मीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
बीसीसीआई (BCCI) ने उनके हेल्थ को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी करते हुए बताया कि अय्यर की स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं।
हालांकि, फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है ताकि निगरानी लगातार जारी रहे।

वापसी को लेकर सवाल
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 से हार चुका है। अय्यर को आगामी टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया था, जिससे उन्हें आराम और रिकवरी का समय मिल सकेगा।
टीम इंडिया को अब 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभावना यही है कि उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से आराम दिया जाएगा।
इसके बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ शुरू होगी। यानी अय्यर के पास पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के लिए लगभग दो से ढाई महीने का समय है।
बीसीसीआई के मुताबिक, उनकी रिकवरी पर लगातार नज़र रखी जा रही है और अगला अपडेट मेडिकल टीम की सलाह पर जारी किया जाएगा।
कैसे लगी चोट
तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का शानदार कैच पकड़ते समय श्रेयस अय्यर ज़मीन पर ज़ोर से गिरे, जिससे उनकी बाईं पसली के नीचे चोट लग गई।
बताया जा रहा है कि वहां इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई थी। भारतीय टीम के डॉक्टर सिडनी में उनके साथ मौजूद हैं और उनका इलाज जारी है।
फिलहाल, फैंस और टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस अय्यर जल्द स्वस्थ होकर मैदान पर वापसी करें।

