बिहार चुनाव: महागठबंधन की डील फाइनल, आज CEC बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर जारी गतिरोध अब अंतिम चरण में है। सोमवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस के वॉर रूम में चली बैठकों के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच सीट शेयरिंग की डील लगभग फाइनल हो गई है।

राहुल गांधी की बैठक में बनी सहमति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस ने उन सीटों पर गहन मंथन किया, जहाँ वह चुनाव लड़ेगी, और अपनी जीत की रणनीति पर विचार किया।

बैठक के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मीडिया से कहा कि “पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सीट बंटवारे के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है और पार्टी नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस की मांगों से पूरी तरह सहमत है।” इस बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस आलाकमान ने बिहार इकाई की मांगें मान ली हैं, जिससे पार्टी पहले से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं की निर्णायक चर्चा

कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक समाप्त होने के तुरंत बाद, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच कांग्रेस के वॉर रूम में एक लंबी और निर्णायक चर्चा हुई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, “सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों (आरजेडी और कांग्रेस) में लगभग सहमति बन गई है।”

आज CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय

सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद, कांग्रेस अब अपने उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने की तैयारी में है। पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम तय करने हेतु केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद कांग्रेस जल्द ही अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।

इस बीच, महागठबंधन के एक अन्य प्रमुख घटक दल, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, सहनी सीट बंटवारे में आरजेडी से बेहतर हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं।

Also Read: जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.