भाजपा नेता पवन सिंह को मिली Y+ सिक्योरिटी, 24 घंटे तैनात रहेंगे कमांडो

Sandesh Wahak Digital Desk: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और अब भाजपा नेता बन चुके पवन सिंह को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थर्ड परसेप्शन रिपोर्ट में जान को खतरा बताए जाने के बाद, गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके साथ ही पवन सिंह उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हो गए हैं, जिन्हें देश में यह उच्च स्तरीय सुरक्षा मिली है।

कैसा होगा Y+ सुरक्षा घेरा

Y+ कैटेगरी की सुरक्षा के तहत पवन सिंह के साथ अब 24 घंटे हथियारों से लैस कमांडो की टीम तैनात रहेगी। इस सुरक्षा घेरे में कुल 11 से 12 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें केंद्रीय बलों के कमांडो, निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) और अन्य कर्मी शामिल होंगे। ये सुरक्षाकर्मी हर वक्त उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, चाहे वह घर पर हों, किसी इवेंट में या यात्रा के दौरान। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पवन सिंह लगातार सुर्खियों में हैं।

राजनीतिक सक्रियता: हाल ही में उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी और 5 अक्टूबर को एक बार फिर भाजपा की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आरा या काराकाट सीट से मैदान में उतार सकती है।

Pawan Singh Y+ security

निजी विवाद: एक तरफ उनकी राजनीतिक गतिविधियाँ हैं, तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप हैं। ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मानसिक तनाव में होने और आत्महत्या करने तक की बात कही थी, जिससे पवन सिंह की व्यक्तिगत छवि पर सवाल खड़े हुए हैं।

Also Read: ट्रंप के टैरिफ ने अमेरिकी उपभोक्ताओं पर टैक्स की तरह काम किया: IMF की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.