बिरयानी पर मचा बवाल: गुस्से में शमी ने फेंकी प्लेट, शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी मैदान पर अपनी धारदार गेंदबाज़ी के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन खाने-खिलाने के शौक में भी उनका जवाब नहीं।
खासतौर पर बिरयानी के लिए उनका प्यार किसी से छुपा नहीं है। अब इसी बिरयानी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है, जिसे पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में साझा किया।
क्या हुआ था बिरयानी लंच के दौरान?
यह वाकया जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान का है। सीरीज़ में भारत पहले ही 2-0 से पीछे था, लेकिन आखिरी टेस्ट को जीतकर सम्मान बचाना चाहता था।
मैच के चौथे दिन लंच ब्रेक के समय रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम के पास से गुजर रहे थे, जब उन्होंने देखा कि मोहम्मद शमी की प्लेट में भर-भरकर बिरयानी रखी हुई थी। शास्त्री ने हैरानी से पूछा, “ये क्या खा रहा है तू लंच में?” वहीं गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने मज़ाक में जोड़ दिया, “तेरी भूख यहीं खत्म हो गई क्या?”
प्लेट फेंकी, मैदान में बिखेरा जलवा
यह बात शमी को बुरी लग गई। उन्होंने गुस्से में अपनी बिरयानी की प्लेट एक तरफ फेंक दी और बिना कुछ बोले मैदान में उतर गए। मैदान में उनके तेवर कुछ और ही थे।
शमी ने गुस्से को ऊर्जा में बदला और दूसरी पारी में सिर्फ 28 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 177 रन पर ढेर हो गई और भारत ने यह टेस्ट 63 रन से जीत लिया।
जीत के बाद फिर मिली बिरयानी
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में माहौल खुशनुमा हो गया। गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने मुस्कुराते हुए शमी से कहा, “अब जितनी बिरयानी चाहिए, खा लो!” इस पर शमी ने भी मजाकिया अंदाज़ में जवाब दिया, “हमको हमेशा गुस्सा कराओ, फिर सब ठीक हो जाता है।”
रवि शास्त्री ने इस किस्से को साझा करते हुए कहा कि शमी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो गुस्से को सही दिशा में ले जाते हैं, और उस दिन उन्होंने मैदान में अपने प्रदर्शन से इसे साबित कर दिया।
टीम इंडिया में नहीं हैं शमी, फिटनेस बनी वजह
इस मजेदार किस्से के वायरल होने के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है— मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया कि शमी की फिटनेस पूरी तरह ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2025 के लिए भारतीय टीम
-
कप्तान: शुभमन गिल
-
उपकप्तान और विकेटकीपर: ऋषभ पंत
-
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी
-
रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर
-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
Also Read: अब 4 दिन के होंगे टेस्ट मैच, ICC करने जा रहा बड़ा बदलाव, लेकिन इन 3 देशों को मिलेगी छूट