दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 38 अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से राजधानी में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक खास अभियान के तहत पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से 38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग बिहार के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे। दिल्ली आने से पहले ये हरियाणा के नूंह इलाके में भी रहे और वहां काम करते हुए काफी समय बिताया। इसके बाद ये लोग दिल्ली की एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे। हालांकि इनके पास भारत में रहने या काम करने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई। पुलिस ने राजधानी के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की और इन सभी को हिरासत में लिया। अब इनकी पहचान और ठिकानों की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अवैध प्रवासियों की पहचान और देश से निष्कासन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सरकार की “पुश-बैक” नीति के तहत बीते छह महीनों में दिल्ली से करीब 700 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजा गया है।

बीएसएफ के आंकड़ों के अनुसार, इस मामले में दिल्ली पूरे देश में सबसे आगे है। दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गोवा में भी अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों को कानूनी प्रक्रिया के तहत बांग्लादेश वापस भेजने की तैयारी की जा रही है।

Also Read: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत, दर्जनों घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.