जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से पलटी बस, 4 की मौत, दर्जनों घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-731) पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वाराणसी से अयोध्या जा रही एक प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में अधिकतर यात्री धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे बस की स्टेयरिंग अचानक फेल हो गई, जिससे ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण हट गया और बस पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर तत्काल बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

पुलिस और प्रशासन मुस्तैद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों की मदद के लिए चिकित्सा टीमों को सक्रिय किया गया। जौनपुर के पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी। ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

लापरवाही और सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर जिले में सड़क सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं। फरवरी 2025 में भी बदलापुर के सरोखनपुर इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की जान गई थी। लोगों ने सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग दोहराई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए और दुर्घटना की निष्पक्ष व शीघ्र जांच की जाए।

Also Read: INS विक्रांत का दौरा करेंगे राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री बोले- भारत हर हाल में तैयार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.