Siddharthnagar: आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, पकड़े गए हत्यारों के एनकाउंटर की मांग

Sandesh Wahak Digital Desk/Zakir Khan: यूपी की सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए सर्राफा व्यापारी प्रभंजन वर्मा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच गिरफ्तारी की जानकारी होते ही ग्रामीण और व्यापारी के परिजन थाने पहुंच गए। उन्होंने हत्यारोपियों के एनकाउंटर की मांग करते हुए गोल्हौरा थाने का घेराव किया।

आपको बता दें कि यह घटना रविवार की सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रहीं हैं। 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने उग्र भीड़ पर काबू पाए। इस गिरफ्तारी के बाद रमटिकरा गांव के ग्रामीणों ने गोल्हौरा थाने पर प्रदर्शन किया। पकड़े गये हत्यारे को सरेराह चौराहे पर एनकाउंटर किया जाए। ग्रामीणों की यही एक मांग थी।

ग्रामीणों ने सड़क से लेकर थाने तक प्रदर्शन किया और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग को लेकर नारेबाजी की। तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल थाने में तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों को यकीन दिलाते हुए कहा कि जैसी जिसकी करनी है उसी के अनुसार उसको दंड दिया मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की थीं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

विदित हो कि यह घटना शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे की सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के राम टिकरा गांव के पास हुई थी। जहां चार नकाबपोश बदमाशों ने प्रभंजन वर्मा पर गोलीबारी की थी, और  लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए थे। सर्राफा व्यापारी की मौत हो गई है।

Also Readवक्फ कानून पर सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कही ये बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.