मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कठौता झील और कुकरैल नदी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Sandesh Wahak Digital Desk: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज कठौता झील और कुकरैल नदी में चल रहे डी-शिल्टिंग/ड्रेजिंग कार्यों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान कठौता झील में पुकलेण्ड और मशीनरी उपकरणों के माध्यम से शिल्ट की रही सफाई का जायजा लिया.
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मशीनरी और मैनपावर की संख्या बढ़ाकर युद्ध स्तर पर सफाई कार्य पूरा किया जाए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि शिल्ट हटाने के बाद झील की जल क्षमता तीन गुना बढ़ जाएगी।
डी-शिल्टिंग कार्य को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
इसके बाद मंडलायुक्त ने कुकरैल नदी का निरीक्षण किया, जहां उन्हें बताया गया कि भीखमपुर से खुर्रम नगर तक 4.4 किलोमीटर लंबी डी-शिल्टिंग की जानी है.
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेढ़ महीने में यह कार्य पूरा किया जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.