अहमदाबाद विमान हादसे में फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट से हुई पहचान

Sandesh Wahak Digital Desk: 12 जून, 2025 को हुए अहमदाबाद विमान हादसे की त्रासदी अब और अधिक निजी और मार्मिक हो गई है। हादसे में गुजराती फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की मौत की डीएनए रिपोर्ट के ज़रिए पुष्टि हो गई है। पहले वे लापता माने जा रहे थे, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह उन दुर्भाग्यशाली लोगों में शामिल थे, जिन पर विमान गिरा था।
स्कूटर और मोबाइल ने खोला रहस्य
हादसे के तुरंत बाद, महेश जीरावाला का कोई सुराग नहीं मिला था। लेकिन जब घटनास्थल से एक जली हुई होंडा एक्टिवा स्कूटर बरामद की गई और मोबाइल फोन की अंतिम लोकेशन भी वहीं मिली, तो उनके उस वक्त मौके पर होने का अंदेशा और पुख्ता हो गया।
पहचान मुश्किल थी, डीएनए टेस्ट ने दी सच्चाई
विमान हादसे में महेश जीरावाला का शव इस कदर झुलस गया था कि पहली नजर में पहचानना नामुमकिन था। हालांकि पुलिस ने स्कूटर के चेसिस नंबर और डीएनए जांच के बाद उनकी पहचान की पुष्टि की। शुरुआत में परिवार ने यकीन करने से इनकार कर दिया, लेकिन वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर अंततः उन्होंने शव को स्वीकार किया।
कौन थे महेश जीरावाला
महेश जीरावाला, जिनका असली नाम महेश कलावाडिया था, अहमदाबाद के नरोदा इलाके के निवासी थे। वह गुजराती फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय निर्माता और म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर थे। उनकी पहचान 2019 में बनी फिल्म “कॉकटेल प्रेमी: पग ऑफ रिवेंज” से खासतौर पर हुई थी। वह महेश जीरावाला प्रोडक्शंस के सीईओ थे और क्षेत्रीय संगीत व विज्ञापन जगत में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा।
Also Read: दिल्ली मौसम कार्यालय का ‘एक्स’ अकाउंट हैक, मामले की जांच शुरू