कूलर की हवा को लेकर भिड़े घराती और बाराती, युवक की पीट-पीटकर हत्या

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब कूलर की हवा को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव का है, जहां प्रतापगढ़ से आई एक बारात के दौरान एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार रात की है। प्रतापगढ़ के भुजेपुर गांव निवासी रामजी मौर्य के बेटे सुनील मौर्य की बारात बरहुपुर गांव पहुंची थी। दुल्हन खुशबू मौर्य बरहुपुर के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य विरेंद्र मौर्य की चचेरी बहन हैं। बारात का स्वागत हंसी-खुशी हुआ और द्वारचार की रस्म भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई थी।

लेकिन जैसे ही जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ, एक घराती द्वारा कूलर की हवा अपनी ओर मोड़ने की कोशिश ने विवाद का रूप ले लिया। बारातियों ने इसका विरोध किया, और देखते ही देखते बात तू-तू, मैं-मैं से मारपीट तक पहुंच गई। गांव के ही कुछ मनबढ़ लोगों ने बारात में आए 34 वर्षीय कमल कुमार को इस कदर पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कमल की मौत की खबर से बारात में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस की निगरानी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं और सुबह दुल्हन की विदाई भी कर दी गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Also Read: जवान की पत्नी को अश्लील तस्वीरों के जरिए किया ब्लैकमेल, बेटी को अगवा करने की धमकी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.