यूपी में बढ़ी गर्मी की मार, 20 जिलों में लू का अलर्ट, 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है तापमान

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का असर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। दोपहर की तपिश भरी गर्मी ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने 14 मई से प्रदेश के पूर्वी और तराई अंचल के करीब 20 जिलों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की है।

रविवार को वाराणसी, लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर समेत लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। बलिया और गाजीपुर में रविवार रात ‘उष्ण रात्रि’ की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है। हालांकि इसी दौरान कुछ पूर्वी, तराई और दक्षिणी जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई।

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की और बढ़ोतरी हो सकती है। 14 मई से प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में तेज लू चलने की संभावना है।

आंधी और बारिश ने बढ़ाई बिजली की मुश्किलें

राज्य के कई हिस्सों में रविवार को आई तेज़ आंधी और बूंदाबांदी ने बिजली आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया। राजधानी लखनऊ में ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली की कटौती देखने को मिली। निगोहां उपकेंद्र की 33 केवी लाइन में फाल्ट आने के कारण लगभग 50,000 लोगों को पांच घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा।

अवर अभियंता विजय शर्मा ने जानकारी दी कि बछरांवा के 220 केवी सबस्टेशन से जुड़ी लाइन पर आंधी के चलते पेड़ गिरने से तार टूट गए और दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए। मरम्मत कार्य के बाद शाम छह बजे के आसपास आपूर्ति बहाल की जा सकी।

दोपहर एक बजे पूरनपुर उपकेंद्र के दहियर फीडर की ट्रॉली में तकनीकी खामी आ गई, जिससे छह गांवों—दहियर, टिकरनखेड़ा, गंगाखेड़ा समेत 5000 लोगों को रात तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। सराय मालीखां फीडर पर एबीसी के जलने से चौपटिया क्षेत्र में एक घंटे तक बिजली गुल रही।

लखनऊ के गोमतीनगर, विकासखंड, विपुलखंड, विशालखंड, दयाल पैराडाइज, विमलनगर, संतपुरम, कल्याणी विहार, वासुदेवनगर, आदर्श नगर, नंदू सिटी, शिवपुरी सहित कई इलाकों में एहतियातन बिजली बंद की गई। वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के शिवविहार में पोल टूटने से आपूर्ति ठप हो गई।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक गर्मी और संभावित लू के दौरान विशेष सावधानी बरतें। दोपहर के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं और हल्के कपड़े पहनें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.