14 करोड़ की हाईटेक बसें बनीं शोपीस, 4 माह बाद भी नहीं तय हुआ कोई रूट

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, नोएडा और गोरखपुर में डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी तो जोरों पर है, लेकिन अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि ये बसें किस रूट पर चलेंगी। नतीजतन, करोड़ों रुपये की लागत से खरीदी गई ये आधुनिक बसें फिलहाल डिपो में धूल फांक रही हैं।

बता दें कि परिवहन निगम ने इस योजना को अमल में लाने के लिए राज्यभर के 20 क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ दो बैठकें की हैं। इन बैठकों में यह मंथन हुआ कि किन रास्तों पर इन बसों को चलाना संभव होगा। हर क्षेत्रीय प्रबंधक से अपने-अपने इलाके के संभावित रूट का प्रस्ताव भी मांगा गया, लेकिन अब तक किसी एक रूट पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी है।

चार्जिंग स्टेशन और अन्य इंतजाम भी रुके

जब तक रूट फाइनल नहीं होते, तब तक चार्जिंग स्टेशन, बस स्टॉप और अन्य जरूरी ढांचे तैयार नहीं किए जा सकते। इसके साथ ही बसों का पंजीकरण और सुरक्षा मानकों की जांच भी टलती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक इन सभी प्रक्रियाओं को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संचालन शुरू करना जोखिम भरा होगा।

डबल डेकर बसें सामान्य बसों की तुलना में काफी ऊंची होती हैं, इसलिए हर रूट पर तकनीकी निरीक्षण जरूरी है ताकि ओवरहेड ब्रिज, पेड़ों की शाखाएं और बिजली की तारें बाधा न बनें। निगम के पूर्व प्रधान प्रबंधक और वर्तमान सलाहकार आर.एन. वर्मा ने बताया कि रूट का चयन बेहद सावधानी और तकनीकी जांच के बाद ही किया जाएगा ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

बैठक के दौरान कुछ क्षेत्रीय और सहायक प्रबंधकों को काम में लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई गई। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द संभावित रूट तय करें और उस पर रिपोर्ट सौंपें। प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जाएगी जहां यात्री संख्या अधिक हो और चार्जिंग पॉइंट पहले से मौजूद हों।

अब तक खरीदी जा चुकी हैं 24 बसें

अब तक परिवहन निगम ने 24 डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें खरीदी हैं। इनमें से 13 लखनऊ और 11 नोएडा-गाजियाबाद के लिए प्रस्तावित हैं। कुछ बसों का ट्रायल रन भी शुरू हो चुका है, लेकिन रूट तय न होने के कारण नियमित सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जुलाई तक चार्जिंग स्टेशन, स्टॉप और अन्य ढांचे तैयार कर लिए जाएंगे। इसके बाद ही रूटों की घोषणा की जाएगी और बसों का संचालन शुरू होगा।

बता दें कि प्रदेश की पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर सिटी बस सेवा 9 नवंबर को शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट तक के मार्ग पर किया था। यह बस फिलहाल शहीद पथ होते हुए यात्रियों को सेवा दे रही है।

Also Read: बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ऑटो, दो की मौत, चार घायल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.