सिद्धार्थनगर की सड़कों की सफाई करेगी हाईटेक मशीन, सांसद जगदंबिका पाल ने दिखाई हरी झंडी

Sandesh Wahak Digital Desk: अब सिद्धार्थनगर की मुख्य सड़कों की सफाई और अधिक तेज़, प्रभावी और आधुनिक तरीके से होगी। गुरुवार को नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में एक ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन की शुरुआत की गई, जिसे सांसद जगदंबिका पाल, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव, और प्रभारी ईओ/उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्य ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस हाईटेक मशीन की मदद से अब शहर की मुख्य सड़कों की सफाई मानव श्रम पर निर्भर नहीं रहेगी। जहां पहले सफाई कर्मियों को घंटों लग जाते थे, अब वही काम कम समय में और अधिक प्रभावशीलता से किया जाएगा।

बढ़ेगी सफाई की रफ्तार, घटेगा श्रम

नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव ने जानकारी देते हुए बताया कि सिद्धार्थनगर में कुल 25 वार्ड हैं, और अब इन वार्डों की सड़कों पर सफाई का काम एक तय समय के भीतर मशीनी तौर पर पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा यह मशीन सड़क से कचरा उठाते हुए साथ ही उसमें पानी का फव्वारा भी डालेगी, जिससे धूल उड़ने की संभावना खत्म हो जाएगी।

इस मशीन की विशेषता यह है कि यह लगभग 50 किलोमीटर तक की सड़क की सफाई और धुलाई कर सकती है। जब तक मशीन का आंतरिक कंटेनर भर नहीं जाता, तब तक यह लगातार काम करती रहती है। रात में जब शहर सो रहा होगा, तब यह मशीन सफाई का काम करेगी ताकि सुबह तक साफ-सुथरी सड़कें लोगों का स्वागत करें।

सफाई का स्मार्ट युग शुरू

इस मशीन को बेंगलुरु की KAM AVIDA कंपनी ने तैयार किया है और इसकी चेसिस अशोक लीलैंड की है। मशीन की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। नगर पालिका सिद्धार्थनगर, बस्ती मंडल की पहली नगरपालिका बन गई है, जहां इतनी आधुनिक सफाई मशीन का इस्तेमाल हो रहा है। सांसद जगदंबिका पाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब सिद्धार्थनगर में भी सफाई महानगरों के तर्ज पर होगी। यह एक सराहनीय कदम है जो शहर की छवि को निखारेगा।

संकरी गलियों में भी होगी सफाई

जहां मुख्य सड़कों की सफाई ऑटोमेटिक मशीन से होगी, वहीं नगर पालिका के पास पहले से मौजूद सक्शन मशीनें संकरी गलियों की सफाई के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। इससे हर वार्ड तक बेहतर सफाई सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी।

उपस्थित रहे ये गणमान्य लोग

इस कार्यक्रम में सांसद जगदंबिका पाल, अध्यक्ष गोविंद माधव, प्रभारी ईओ/उपजिलाधिकारी कल्याण सिंह मौर्य के साथ-साथ सभासद फतेह बहादुर सिंह, धनंजय सहाय, शिव कुमार, सुधीर यादव, अर्चिस मान, मनोज मौर्य और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Also Read: सिद्धार्थनगर में बनेगा 1000 सीटों वाला ऑडिटोरियम, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया शिलान्यास

Get real time updates directly on you device, subscribe now.