पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 5 मजदूरों की मौत, 27 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के लांबी इलाके में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की जान चली गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर अभी भी कई मजदूर फंसे हो सकते हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा लांबी क्षेत्र के सिंघावली-कोटली रोड पर स्थित दो मंजिला पटाखा निर्माण और पैकेजिंग फैक्ट्री में हुआ। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हादसे के समय फैक्ट्री में करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे।
#WATCH | Punjab | Several workers are feared trapped after a blast at a firecracker factory in Sri Muktsar Sahib late last night. The rescue operation is underway.
(Source: SSP Pro) pic.twitter.com/vM94VTlq9G
— ANI (@ANI) May 30, 2025
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
धमाके की खबर मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एम्स बठिंडा भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि धमाके के बाद इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए।
पुलिस अधिकारियों का बयान
डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया, अब तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं और 27 घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मलबे में अभी और लोग फंसे होने की आशंका है। श्री मुक्तसर साहिब के एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा, विस्फोट के बाद इमारत के कुछ हिस्से गिर गए, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से चल रहा है और घायलों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच शुरू
घटना के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री के लाइसेंस, सुरक्षा इंतज़ाम और कामकाज के तौर-तरीकों की जांच शुरू कर दी है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाके की वजह क्या थी, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।