हरदोई में भीषण सड़क हादसा: बारातियों से भरी तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 6 की मौत, 5 घायल

UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP News

हादसा शुक्रवार देर रात मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा मोड़ के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार में जा रही एक अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार, पाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पटियानीम से नीरज की बारात कुसुमा गांव गई थी। शादी संपन्न होने के बाद तड़के सुबह बारातियों से भरी अर्टिगा कार वापस लौट रही थी।

कार में जितेंद्र, उसका पुत्र सिद्धार्थ, आकाश, रामू, जौहरी समेत कुल 11 लोग सवार थे। आलमनगर मार्ग पर भुप्पा पुरवा मोड़ के पास अचानक कार तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर शाहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र, उसके पुत्र सिद्धार्थ, आकाश, रामू और जौहरी को मृत घोषित कर दिया।

अन्य 6 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मौत की खबर मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह हादसा हरदोई जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की एक और दुखद मिसाल है।

Also Read: Lucknow News: FIR के 4 घंटे बाद ही हुई गिरफ्तारी, गोमतीनगर पुलिस ने दिखाई तत्परता

Get real time updates directly on you device, subscribe now.