योगी कैबिनेट की अहम बैठक, सेना के शौर्य और साहस को किया नमन, कई प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Sandesh Wahak Digital Desk: योगी कैबिनेट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे पहले ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेनाओं के प्रति धन्यवाद जताते हुए अभिनंदन प्रस्ताव को पास किया।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय सेना द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के प्रति उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद एवं जनता की ओर से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ अडिग रुख को प्रदर्शित किया है।

सेना के साहस को नमन

मंत्रिपरिषद भारतीय सेना के शौर्य, साहस और प्रतिबद्धता को नमन करते हुए उनका ह्रदय से अभिनंदन करती है। राष्ट्र की रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों पर पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन हेतु मंत्रिपरिषद राष्ट्र को यशस्वी नेतृत्व प्रदान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करती है। संपूर्ण राष्ट्र आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। ये ऑपरेशन हमारी शक्ति, एकात्मकता और देश की रक्षा करने के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। लेकिन यह तभी संभव हो पाया है जब प्रधानमंत्री और केंद्रीय कैबिनेट ने सेना को खुली छूट दी।

उन्होंने बताया कि कैबिनेट के अतिरिक्त सभी राज्य मंत्रियों और राज्य मंत्रियों स्वतंत्र प्रभार को आमंत्रित किया गया और उनकी मौजूदगी में ये प्रस्ताव सबसे पहले नंबर पर मंत्रिपरिषद ने पास किया। गुरुवार को लोकभवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को अनुमोदन प्राप्त हुआ।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार इन सीड पार्कों में निवेश करने वाले बीज व्यवसायियों को रियायतें प्रदान की जाएगी। साथ ही बीज उद्योगों को 30 सालों की लीज पर भूमि दी जाएगी। जिसे 90 वर्षों तक बढ़ाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि एक सीड पार्क से लगभग 1200 लोगों को प्रत्यक्ष और तीन हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लगभग 40 हजार बीज उत्पादक किसान इन पार्कों से सीधे तौर पर जुड़ेंगे। पूरे प्रदेश में पांच सीड पार्कों की स्थापना से 6000 प्रत्यक्ष एवं 15 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे।

बनाएं जाएंगे उत्सव भवन

सीड पार्कों की स्थापना से यह निर्भरता समाप्त होगी और स्थानीय स्तर पर किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज उचित दामों पर सुलभ होंगे। इसके साथ ही बीज प्रतिस्थापन दर (SRR) में बढ़ोत्तरी के साथ उत्पादकता बढ़ेगी। इससे प्रदेश के किसानों की आय में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होगी।

प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में मांगलिक आयोजनों की सुविधा बढ़ाने के लिए ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में एक विवाह घर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। मंत्रिपरिषद ने इसे पंचायत उत्सव भवन का नाम दिया है।

पहले स्टेप में 70 ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में भवनों का निर्माण सरकार की तरफ से कराया जाएगा। जिस पर 100 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान है। इसमें यूपी मातृ भूमि के अंतर्गत दानदाता के जरिए 60 फीसदी और राज्य सरकार द्वारा 40 फीसदी धनराशि दी जाएगी। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय कमेटी द्वारा पंचायत उत्सव भवन की भूमि चिह्नित किया जाएगा।

Also Read: अपनों की अश्लीलता से शर्मसार हो रहा भाजपा का चाल-चरित्र-चिंतन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.