भारतीय हज मिशन: मीना की ओर बढ़ते हज यात्रियों की मदद को टीम इंडिया तैयार

Sandesh Wahak Digital Desk: सऊदी अरब में हज यात्रा अपने महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुकी है। भारतीय तीर्थयात्री अब मक्का से मीना की ओर रवाना हो रहे हैं, जहां वे हज के मुख्य अनुष्ठान पूरा करेंगे। इस दौरान भारतीय हज मिशन ने यात्रियों की मदद के लिए विशेष सहायता टीमें तैनात की हैं, जो उन्हें कैंपों तक पहुंचाने, स्वास्थ्य सेवा देने और हर तरह की सहायता के लिए तैयार हैं।

भारतीय हज कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि हज यात्रियों का मीना के लिए प्रस्थान शुरू हो गया है। ‘टीम इंडिया’ के अधिकारी उन्हें मीना के तय कैंपों तक सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

मंत्री रिजिजू ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने हज पर निकले भारतीय तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि भारत सरकार की ओर से हर तरह की मदद उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा, हमारा हज मिशन, अधिकारी और चिकित्सा दल सऊदी प्रशासन के साथ मिलकर सभी कैंपों में मुस्तैद हैं। किसी भी ज़रूरत के लिए हज सुविधा ऐप या टोल-फ्री नंबर का इस्तेमाल करें। आप सभी का हज यात्रा सफल, सुखद और आध्यात्मिक रूप से पूर्ण हो।

भारतीय राजनयिकों की ओर से भी पूरी सहायता का आश्वासन

भारत के सऊदी अरब में राजदूत सुहेल एजाज खान ने हज के मुख्य चरणों से पहले भारतीय तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूत फहद अहमद खान सूरी ने मीना, मुजदलिफा और अराफात जैसे पवित्र स्थलों पर भारतीयों के लिए तैयार की गई चिकित्सा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

टीम इंडिया के डॉक्टरों और अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

इस ब्रीफिंग में हज काउंसलर मुहम्मद अब्दुल जलील समेत ‘टीम इंडिया’ के डॉक्टरों, नर्सों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इन सभी की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि हज यात्रा के दौरान किसी भी तीर्थयात्री को कोई परेशानी न हो। पिछले हफ्ते कई भारतीय तीर्थयात्रियों ने सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उनका कहना था कि सऊदी अरब में की गई तैयारियों ने हज यात्रा को बेहद सहज और व्यवस्थित बना दिया है।

Also Read: रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंचे डॉक्टर को बदमाशों ने पेड़ से बांधकर पीटा, हालत गंभीर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.