बरेली में अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, शाहजहांपुर ने पहला मैच जीता

Sandesh Wahak Digital Desk: बरेली पुलिस लाइन में मंगलवार को 73वीं बरेली जोन अंतरजनपदीय महिला एवं पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने की। उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आपसी समन्वय और अनुशासन की भावना भी मजबूत होती है।
इस बार की प्रतियोगिता में जोन की कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बरेली, पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर और संभल शामिल हैं।
उद्घाटन मैच पीलीभीत और शाहजहांपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसकी शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने हॉकी स्टिक से बॉल हिट करके की। मैच में शाहजहांपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
चौकीदारों को सम्मान, मिलीं नई साइकिलें और टॉर्च
कार्यक्रम में एसएसपी बरेली ने जनपद के 88 ग्राम चौकीदारों को नई साइकिल और टॉर्च भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की कानून व्यवस्था बनाए रखने में चौकीदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनकी सक्रियता पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाती है।
चौकीदारों से संवाद करते हुए उन्होंने उनके क्षेत्र में सूचना साझा करने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी चौकीदारों ने एक साइकिल रैली निकाली, जो रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर चौपला, पटेल चौक, चौकी चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी, यातायात व अपराध), क्षेत्राधिकारी नगर (प्रथम व द्वितीय), तथा रिज़र्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक भी मौजूद रहे। पूरा आयोजन अनुशासित और प्रेरणादायक माहौल में संपन्न हुआ।
Also Read: आगरा में दर्दनाक हादसा: नहर में नहाने गईं छह बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम