आगरा में दर्दनाक हादसा: नहर में नहाने गईं छह बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

Sandesh Wahak Digital Desk: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नगला नाथू गांव के पास यमुना नदी में नहाने गई छह किशोरियाँ गहरे पानी में डूब गईं, जिसमें सभी की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 10:30 बजे हुआ जब 18 वर्षीय मुस्कान अपने परिवार की अन्य बच्चियों के साथ नदी में स्नान के लिए पहुंची थी। साथ में उसकी छोटी बहन संध्या, चचेरी बहन नैना, मौसी की बेटी सोनम, दिव्या और सुहानी भी थीं। मुस्कान का चचेरा भाई दीपेश भी उनके साथ मौजूद था।

नहाने के दौरान अचानक संध्या का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। बहन को बचाने के प्रयास में मुस्कान और दिव्या भी उसके पीछे-पीछे उतर गईं, लेकिन तीनों ही गहराई में फंस गईं। बाकी बच्चियां भी उन्हें बचाने की कोशिश में खुद खतरे में पड़ गईं।

छह बच्चियों की मौत से मचा कोहराम

स्थानीय लोगों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। हालांकि तब तक चार बच्चियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उनकी भी जान नहीं बच सकी।

हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन इलाके में सड़क की हालत खराब होने के कारण एंबुलेंस समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। ऐसे में गांव वालों को निजी वाहनों और मोटरसाइकिलों से बच्चियों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छह बच्चियों की जान इस दुखद हादसे में चली गई है। उन्होंने यह भी माना कि खराब रास्ते के कारण राहत कार्य में कठिनाई आई।

Also Read: Lucknow News: सड़क हादसे में परियोजना अधिकारी की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.