IPL 2025: नहीं मिट रही रनों की भूख… कोहली के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान

Most Half Centuries In IPL: स्टार विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का 62वां अर्धशतक जड़ा है. इस फिफ्टी के साथ ही कोहली ने डेविड वॉर्नर के सबसे ज्यादा अर्धशतक की बराबरी कर ली है.

Virat Kohli

दरअसल, विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल का 62वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में डेविड वॉर्नर की बराबरी की है.

कोहली ने सीएसके के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 187.88 के स्ट्राइक रेट से 62 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान कोहली ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए.

Virat Kohli

आपको बता दें कि कोहली ने 263वें मैच में वॉर्नर का अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ा है. वॉर्नर ने 184 मैचों में 62 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं है. वो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.

कोहली के पास इस सीजन में मौका होगा कि वो वॉर्नर के इस रिकॉर्ड तोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएं. कोहली पहले से ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

Virat Kohli

कोहली ने आईपीएल में कुल 8 शतक लगाए हैं. कोहली ने 263 आईपीएल मैचों में 132.60 की स्ट्राइक रेट से 8509 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 39.57 का रहा है.

Virat Kohli

आपको बता दें कि कोहली ने इस सीजन में कुल 7 अर्धशतक लगा दिए हैं. कोहली का यह लगातार चौथा अर्धशतक था.

इस पारी के साथ कोहली ने एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. कोहली ने 11 मैचों में 63.12 की औसत से 505 रन बनाए हैं.

Also Read: IPL 2025: शुभमन गिल पर लगेगा बैन! अंपायर से भिड़ना पड़ सकता है महंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.