‘इंदिरा होना आसान नहीं’, सीजफायर के बाद लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

Sandesh Wahak Digital Desk: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल देखी जा रही है। इसी कड़ी में लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को समर्पित एक विशेष पोस्टर लगाया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पोस्टर NSUI के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट प्रणव पांडेय की ओर से “भारत को इंदिरा की याद” थीम पर तैयार करवाया गया है। इसमें इंदिरा गांधी के ऐतिहासिक फैसलों से जुड़ी तस्वीरें लगाई गई हैं, जिनमें वर्ष 1971 का भारत-पाक युद्ध और 1974 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण को प्रमुखता दी गई है।

प्रणव पांडेय ने कहा, “इंदिरा गांधी जी ने हर कठिन परिस्थिति में देश को मजबूत नेतृत्व दिया। 1971 के युद्ध में decisive victory और पोखरण परीक्षण जैसे साहसिक फैसले आज भी देश को प्रेरणा देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आज की पीढ़ी को यह याद दिलाना जरूरी है कि “इंदिरा होना आसान नहीं होता”। साथ ही उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “वर्तमान नेतृत्व के कारण सेना का मनोबल कमजोर हुआ है और देश को फिर एक बार मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है।”

गौरतलब है कि यह पोस्टर ऐसे समय सामने आया है जब सीजफायर को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है और कई यूजर्स इंदिरा गांधी की नीतियों और दृढ़ता को याद कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगा यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया है।

Also Read: हमारे मिलिट्री बेस सक्रिय, जरूरत पड़ी तो…, पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.