हमारे मिलिट्री बेस सक्रिय, जरूरत पड़ी तो…, पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी

Sandesh Wahak Digital Desk: DGMO ने प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई खुलासे किए। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था, लेकिन पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया। एयर मार्शल ने कहा कि हमारी सभी मिलिट्री बेस पूरी तरह से सक्रिय हैं। आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
एके भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने सात मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था। पाकिस्तानी में हमारी जवाबी कार्रवाई बहुत जरूरी थी। इसमें जो भी नुकसान हुआ। वो स्वयं इसके लिए जिम्मेदार है। हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था।
भारत का सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी। हमारे एयरफील्ड हर प्रकार से ऑपरेशन है। पाक के ड्रोन हमारे ग्रिड की वजह से नष्ट हुई। मैं अपने बॉर्डर सिक्योरिटी सिस्टम की सराहना करता हूं। जिसकी वजह से पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया।
राजीव घई ने कहा कि पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था। क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले एलओसी (LOC) और आईबी (IB) को पार किए बना किए गए थे। हमें पूरा अंदेशा था कि पाक का हमला भी सीमा पार से ही होगा। इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी। जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया। तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए।
Also Read: भारत-पाक के DGMO के बीच आज दोपहर 12 बजे होगी अहम बातचीत, शांति बहाल करने की हो…