Lucknow: बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग का खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी बरौली क्रॉसिंग के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे की गई, जहां से लूटी गई ज्वेलरी और अवैध असलहे भी बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान (उम्र 20 वर्ष) निवासी नेपालगंज, थाना पीजीआई, लखनऊ
विकास उर्फ कुल्हड़ पुत्र स्व. महेश बाल्मिकी (उम्र 21 वर्ष) निवासी नेपालगंज, तेलीबाग, थाना पीजीआई
आयुष शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य (उम्र 21 वर्ष) निवासी डिफेंस कॉलोनी, तेलीबाग, थाना पीजीआई
10 मई 2025 की शाम लगभग 8 बजे वृंदावन कॉलोनी की माधवी देवी, जो अपने घर के बाहर बैठी थीं, उनसे एक अज्ञात व्यक्ति ने चेन छीन ली और फरार हो गया। अगले दिन उनके बेटे मोहन सिंह ने पीजीआई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर एफआईआर संख्या 208/2025, धारा 309 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
बरामद सामान
- पीली धातु का एक लॉकेट और चार गुरिया
- एक देशी तमंचा .12 बोर और दो तमंचे .315 बोर
- तीन जिंदा कारतूस
पूछताछ में खुलासा
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे योजनाबद्ध तरीके से गैंग बनाकर बुजुर्गों और अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। लूट के बाद वह सामान आपस में बांट लेते थे। ये सभी अभियुक्त पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
- सुमित चौहान: 5 मामलों में नामजद, जिनमें लूट और गुंडा अधिनियम के तहत मामले शामिल
- विकास उर्फ कुल्हड़: 3 मामलों में संलिप्त, जिनमें गंभीर धाराएँ लगी हैं
- आयुष शाक्य: 4 मामलों में लिप्त, सभी लूट और आर्म्स एक्ट से संबंधित
पुलिस टीम को पुरस्कार
इस मामले का सफल अनावरण करने वाली पी.जी.आई. थाना पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा ₹10,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
Also Read: हमारे मिलिट्री बेस सक्रिय, जरूरत पड़ी तो…, पाकिस्तान को भारतीय सेना की बड़ी चेतावनी