JEE Advanced Result 2025: कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है और एक बार फिर कोटा ने अपनी बादशाहत साबित कर दी है। कोटा के रजित गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देशभर में टॉप किया है। रजित की इस उपलब्धि ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे शहर को गर्व महसूस कराया है।
कोटा के तीन और छात्रों ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है सक्षम जिंदल ने ऑल इंडिया रैंक 2, अक्षत चौरसिया ने रैंक 6 और देवेश पंकज ने रैंक 8 प्राप्त की है। कोटा के कोचिंग संस्थानों ने इन उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाइयाँ दी हैं।
रजित गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासित पढ़ाई और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने बताया, मैंने पिछले दो सालों में दिन-रात मेहनत की। कोटा का कोचिंग सिस्टम और मेरे मेंटर्स की मदद के बिना यह संभव नहीं था। रजित अब आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई करना चाहते हैं।
वहीं दूसरी रैंक लाने वाले सक्षम जिंदल ने बताया कि मॉक टेस्ट और लगातार अभ्यास से उन्हें अपनी कमजोरियों को सुधारने में मदद मिली, जो उनकी सफलता का बड़ा कारण रहा। जेईई एडवांस्ड को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में गिना जाता है, जिसमें हर साल लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं। इस साल परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित हुई थी और परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे घोषित किए गए।
छात्र अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। स्क्रीन पर विषयवार अंक, कुल अंक, ऑल इंडिया रैंक और श्रेणीवार रैंक दिखाई देगी। रिजल्ट केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, कोई प्रिंटेड कॉपी नहीं भेजी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की 25 मई को जारी हुई थी और आपत्तियां 27 मई तक मांगी गई थीं। फाइनल आंसर की और रिजल्ट आज एक साथ जारी किए गए हैं। अब क्वालिफाई करने वाले छात्र 3 जून से शुरू हो रही काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।
Also Read: कोरोना का कहर शुरू, 4000 से ऊपर हुए संक्रमित, 28 लोगों की गई जान