VIDEO: वर्ल्ड चैंपियन D Gukesh ने महान मैग्नस कार्लसन को हराया, गुस्से में खिलाड़ी ने दे मारा चेस बोर्ड पर हाथ

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी (Dommaraju Gukesh) ने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
उन्होंने पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को पराजित किया। यह मुकाबला न सिर्फ खेल के लिहाज से, बल्कि भावनात्मक प्रतिक्रिया के चलते भी सुर्खियों में है।
मैच खत्म होते ही कार्लसन अपनी हार से इतने आहत हुए कि गुस्से में उन्होंने चेस बोर्ड पर घूंसा मार दिया। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि, अपनी हरकत का एहसास होने पर कार्लसन ने तुरंत माफी मांगी और गुकेश को जीत की बधाई दी।
गुकेश का संयमित सेलिब्रेशन
19 वर्षीय गुकेश ने अपनी जीत पर कोई आक्रामक जश्न नहीं मनाया। उन्होंने शांति से कार्लसन से हाथ मिलाया और फिर खुद को संयमित रखते हुए एक जगह खड़े होकर हाथों को मुंह पर रख लिया – मानो उन्हें भी विश्वास नहीं हो रहा हो कि उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।
पहले राउंड में हार, अब शानदार वापसी
इससे पहले टूर्नामेंट के पहले राउंड में गुकेश को कार्लसन से हार का सामना करना पड़ा था। उस जीत के बाद कार्लसन ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं, तो चूकना नहीं चाहिए।” लेकिन गुकेश ने इस टिप्पणी का जवाब अपने शानदार खेल से दिया।
मैच का रोमांचक मोड़
सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए गुकेश ने पूरे मुकाबले में धैर्य और अनुशासन का परिचय दिया। खेल के शुरुआती हिस्से में कार्लसन ने बढ़त बनाई रखी, लेकिन इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल के दौरान एक रणनीतिक चूक के बाद गुकेश ने काउंटर अटैक किया और बाजी पलट दी।
यह जीत न केवल गुकेश के करियर का एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि भारतीय शतरंज के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। उनकी यह सफलता दिखाती है कि वह विश्व शतरंज के शीर्ष पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Also Read: UP News: डॉ. रोहित सक्सेना बने UPCA मीडिया कमेटी के चेयरमैन