Kanpur News: हर महीने 2 लाख की वसूली! रावतपुर इंस्पेक्टर मिश्रा और भूमाफिया नेगी का गठजोड़ बेनकाब
Kanpur News: रावतपुर थाने के इंस्पेक्टर केके मिश्रा को भूमाफिया अनिल नेगी से सांठगांठ के चलते निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि मिश्रा हर महीने नेगी से दो लाख रुपये की अवैध वसूली कर रहे थे।
जब वरिष्ठ अधिकारियों को इंस्पेक्टर की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन पर निगरानी बढ़ा दी गई, जिसके बाद नेगी और मिश्रा के गठजोड़ की पुष्टि हो गई।
रिपोर्ट दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी से बचाते रहे मिश्रा
जानकारी के मुताबिक, भूमाफिया नेगी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर कई फ्लैट और दुकानें एक से ज्यादा बार अलग-अलग लोगों को बेच दीं। पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो रावतपुर थाने की पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की।
हालांकि तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और डीसीपी वेस्ट के दबाव में आकर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने नेगी के खिलाफ रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी के कोई प्रयास नहीं किए। मिश्रा लगातार नेगी को कानून की पकड़ से बचाने में लगे रहे।
क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, लेकिन देर से
जब मिश्रा की भूमाफिया से नजदीकियों की पुष्टि हो गई तो उच्चाधिकारियों ने नेगी की गिरफ्तारी का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। इसके बाद 20 सितंबर को नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मिश्रा की भूमिका पहले ही संदिग्ध हो चुकी थी, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ वाले मामले में एफआईआर दर्ज होने के चलते मामला राज्य स्तर पर संवेदनशील हो गया था।
ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करने से परहेज किया, जिससे यह संदेश न जाए कि पुलिस ने दबाव में आकर फैसला लिया है। केके मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच जारी है। सूत्रों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।

