Lucknow: कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, ED दफ्तर का करने जा रहे थे घेराव

Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया। जिसका विरोध कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे देश में कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करने पहुंचे। जहां पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई।

कांग्रेसियों की मांग है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) अपने आरोप वापस लें। केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं का दमन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है, सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे।

आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने को लेकर अयोध्या में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन से निकलकर कचहरी की तरफ बढ़ रहे कांग्रेसियों को कोतवाली नगर पुलिस ने रिकाबगंज चौराहे पर ही रोक दिया। रिकाबगंज चौराहे पर पहुंचकर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह व महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि ईडी की इस कार्य की कांग्रेस निंदा करती है। राहुल गांधी सोनिया गांधी दोनों निर्दोष हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जब तक चार्जशीट वापस नहीं होगी, पूरे देश में कांग्रेसियों का प्रदर्शन होता रहेगा।

महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि संवैधानिक संस्था ईडी का केंद्र सरकार दुरुपयोग करती आ रही है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है केंद्र सरकार ईडी को सक्रिय कर देती है। अब बिहार का चुनाव आ रहा है तो ईडी को सक्रिय कर दिया गया है। राहुल गांधी एक बहादुर नेता हैं। लोकसभा में  प्रधानमंत्री की नीतियों का जब विरोध करते हैं तो केंद्र सरकार ईडी को लगा देती है।

Also Read: Shahjahanpur: ससुर ने बहु की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, फिर खुद भी लगा ली फांसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.