Lucknow: रिजा मेडिकल सेंटर में अवैध वसूली का खेल, फिट-अनफिट के नाम पर वसूले जा रहे पैसे
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित रिजा गमका (गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल अप्रूव्ड मेडिकल सेंटर एसोसिएशन) केंद्र पर अवैध वसूली का खेल जोरों पर है। यहां फिट-अनफिट के नाम पर अवैध वसूली का खेल तेजी से चल रहा है।
ये मामला तब उजागर हुआ जब कुवैत जाने की तैयारी कर रहे प्रयागराज के रिजवान ने मेडिकल टेस्ट के लिए महानगर स्थित रिजा गमका केंद्र पहुंचे। जहां जांच के बाद उन्हें बिना रिपोर्ट दिए ही हेपेटाइटिस सी पीड़ित बताकर अनिफट करार दिया गया। तो वहीं इससे पहले रिजवान ने लखनऊ में स्थित प्रतिष्ठित संस्थान विवेकानंद अस्पताल और प्राइवेट हॉस्पिटल में जांच करवाई थी। जिसमें उनकी सभी रिपोर्ट्स फिट आई थी।
अवैध वसूली का आरोप
इसके बाद रिजवान बीते शुक्रवार को इसकी रिपोर्ट लेकर गमका केंद्र पहुंच गए। रिपोर्ट गलत आने पर युवक ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद केंद्र ने उसका दोबारा मेडिकल करने से मना करते हुए जमा कराई फीस वापस कर दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए केंद्र पर गलत रिपोर्ट बनाकर वसूली करने का आरोप लगाया है।
इससे पहले भी इस हॉस्पिटल की आए दिन मोटी रकम लेकर गलत रिपोर्ट बनाने की शिकायत आयी हैं, लेकिन फिर भी इस सेंटर की संचालिका डॉ पूजा को किसी अधिकारी या स्वास्थ्य मंत्री तक किसी का भय नहीं है। आखिर किसके सह पर चल रहा यह सेंटर है? कोई अधिकारी इस पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा? देखना अब यह है कि इस ख़बर के बाद सी.एम.ओ और स्वास्थ्य मंत्री इस पर क्या कार्यवाही करते हैं।
बता दें कि गमका के लखनऊ में 15 से अधिक केंद्र हैं। इनमें खाड़ी देशों में काम पर जाने वालों का मेडिकल होता है, जिसमें सात जांचें होती हैं। फिट आने पर ही खाड़ी देश जाने की अनुमति मिलती है।
Also Read: UP: सलमान खान से 10 करोड़ की रंगदारी….खुद को लारेंस बिश्नोई का भाई बताने वाला शख्स गिरफ्तार