श्रावस्ती में बड़ा सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के श्रावस्ती जिलें में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में नेशनल हाइवे-730 पर भीषण सड़क हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार ने यात्रियों से भरे टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार और टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

आनन-फानन में राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा। जबकि इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बदा दें कि ये हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजन को सूचना दी गई है। हादसे के बाद कार और टेंपो हाईवे किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरे।

Also Read: UP News: STF को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी गैंगस्टर रतन सोनकर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.