‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ बयान पर भड़कीं मायावती, सरकार से की ये मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व विधायक ने यह विवादास्पद बयान दिया था कि “मुस्लिम लड़की लाओ, शादी करो, नौकरी पाओ।” मायावती ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

मायावती का बयान

बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को जारी अपने बयान में इस तरह के बयानों और कृत्यों को सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिए खुली चुनौती बताया। उन्होंने कहा “‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’, के संकीर्ण व घृणित बयान के साथ यूपी व उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और न जाने क्या-क्या नफरती नाम दिए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ में लेकर सांप्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशांति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मजहब पर खतरा बन जाने का शरारती तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल निंदनीय है।

मायावती ने कहा कि ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्वों को शह व संरक्षण देने के बजाय सरकारें राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुए कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करें और देश के हित में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

कल करेंगी मुस्लिम समाज पर बैठक

मायावती बुधवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में दो महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बैठक करेंगी। इस बैठक के दौरान वह मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन और मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के मुद्दे पर पार्टी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगी। बैठक में संगठन में मुस्लिमों की भागीदारी बढ़ाने और एसआईआर पर पार्टी के रुख से अवगत कराया जाएगा।

Also Read: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: योगी सरकार ने 46 IAS अधिकारियों का किया तबादला, कई जिलों के DM बदले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.