Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर फंसे मंत्री विजय शाह, केस दर्ज होने पर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह अपने ऊपर एफआईआर दर्ज करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं.

Colonel Sophia Qureshi

दरअसल, सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान देने वाले विजय शाह पर एफआईआर का आदेश मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने दिया था.

आपको बता दें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार, 14 मई की शाम इंदौर के महू तहसील के मानपुर थाने में मंत्री पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में विजय शाह ने कहा है कि मामले में इतनी कठोर कार्रवाई की जरूरत नहीं थी. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया. वह अपने बयान के लिए माफी भी मांग चुके हैं. विजय शाह के वकील सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई की मांग रखेंगे.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सेना के प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाली सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह के विवादित भाषण पर हाई कोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान ले लिया था. मंत्री की भाषा को गटर स्तर का बताते हुए हाई कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर केस दर्ज करने को कहा था.

इस आदेश के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मंत्री के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 (देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालना), 196(1) (बी) (अलग-अलग समुदायों में शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 197(1)(सी) (धार्मिक, भाषाई या दूसरे आधार पर किसी समुदाय के सदस्य के बारे में सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणी करना) के तहत दर्ज की.

Also Read: Lucknow News: किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.