मॉडल शीतल की गला रेतकर हत्या, नहर में मिला शव

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रिय मॉडल शीतल का शव खरखौदा क्षेत्र से गुजर रही रिलायंस नहर में उतराता हुआ मिला। जब पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे, जिससे साफ हो गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है।

पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी, अब सामने आया शव

शीतल, जो पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी, बीते कुछ समय से सतकरतान कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। रविवार को उसकी बहन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन सोमवार को जब पुलिस को एक युवती का शव नहर में मिला, तो परिवार को बुलाकर पहचान कराई गई और शव की पुष्टि शीतल के रूप में हुई।

जांच के कई पहलू

पुलिस का मानना है कि शीतल की हत्या गला रेतकर की गई है। हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम संबंधों या फिर उसके काम (मॉडलिंग) से जुड़ी रंजिश की ओर इशारा कर रहा है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स (CDR), लोकेशन हिस्ट्री और उसके अंतिम संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है। साथ ही, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है, ताकि यह पता चल सके कि किसी से कोई विवाद तो नहीं था।

पुलिस का दावा, जल्द होगा खुलासा

एसीपी अजीत सिंह ने पुष्टि की है कि शव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की वजहों पर और स्पष्टता मिलेगी। फिलहाल सोनीपत पुलिस, पानीपत पुलिस के साथ मिलकर इस केस की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।

Also Read: पीएम मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बोले- यह 140 करोड़ भारतीयों का गौरव है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.