Pakistan: अब फवाद चौधरी ने भी छोड़ी PTI पार्टी, इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पार्टी की सीनियर नेता शिरीन माजरी ने पार्टी छोड़ी तो बुधवार को फवाद चौधरी ने भी पार्टी छोड़ी, 25 अप्रैल 1996 को इमरान ने बड़े अरमानों के साथ पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की शुरुआत की थी.

साल 2018 में जब वह पहली बार पीएम बने तो उनका एक मकसद भी पूरा हो गया. इस घटनाक्रम को देखने के बाद विशेषज्ञों ने अब इमरान के राजनीतिक करियर पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

पीटीआई से अब तक डॉक्टर शिरीन माजरी, फैयाजुल हसन चौहान, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी, आमिर कयानी, जय प्रकाश, आफताब सिद्दीकी और संजय गंगवानी सहित कई नेता जा चुके हैं.

फवाद चौधरी ने राजनीति से ब्रेक का हवाला दिया

पूर्व प्रसारण मंत्री और पार्टी के प्रवक्‍ता रहे फवाद चौधरी ने जहां राजनीति से ब्रेक का हवाला दिया तो शिरीन ने स्वास्थ्य और बेटी इमान मजारी का हवाला देते ही पीटीआई को अलविदा कह दिया.

पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने बुधवार को कहा कि वर्तमान में, उनके 10,000 से अधिक कार्यकर्ता जेल में हैं. उन्होंने कहा, “उनकी स्थिति बेहद दयनीय है है. उन्हें छोटे पिंजरों में रखा जाता है, अच्छे भोजन और पानी से वंचित रखा जाता है.

उन्होंने पाकिस्तान की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा कि पाकिस्तान हालात भी “वैसे” ही हैं. दरअसल इमरान खान कश्मीर का नाम लेकर पाकिस्तानी जनता को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना कोर कमांडर के घर पर तोड़फोड़ के बाद इमरान खान की पार्टी के पीछे पड़ी है.

माइकल कुगलमन जो विल्‍सन सेंटर में साउथ एशिया इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर हैं उनकी मानें तो पार्टी के एक और नेता फवाद चौधरी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. साफ है कि पार्टी के लिए अब सारे रास्‍ते बंद हो रहे हैं.

पीटीआई के दो दर्जन से ज्यादा नेता निकल चुके हैं. लेकिन आखिर में पीटीआई इमरान खान हैं और इमरान खान ही पीटीआई हैं. अगर वह जेल जाते हैं, तो पार्टी का अस्तित्‍व भी संकट आ सकता है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.