राहुल गांधी के खुलासे पर बोलीं बहन प्रियंका गांधी, चुनावी अनियमितताओं की हो जांच
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा पेश किए गए मतदाता सूची में गड़बड़ी के तथाकथित सबूतों ने देश की सियासत में नया भूचाल ला दिया है। कांग्रेस पार्टी अब इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है और इसकी गहन जांच की मांग कर रही है।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से बात करते हुए इसे ‘वोट चोरी’ का एक बड़ा खुलासा बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में जांच करने के बजाय हमसे हलफनामा मांग रहा है, जबकि हम लगातार डेटा दिखा रहे हैं। प्रियंका ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जानबूझकर वोटर लिस्ट देने से बच रहा है।
आगे की रणनीति पर बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेता मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और आगे का रास्ता तय करेंगे। उन्होंने कहा, इस पूरे मामले में अनियमितताएं साफ तौर पर दिख रही हैं। जिस तरह से बीजेपी और दूसरे नेता इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, उससे भी यह स्पष्ट है कि गड़बड़ी हुई है।
वहीं, कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई मजाक नहीं है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को इस गंभीर मामले पर जवाब देना चाहिए। जैसा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा है, यह लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है और हम इसे बचाने के लिए सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह लड़ते रहेंगे।
इस बीच, कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक यह मुद्दा हल नहीं हो जाता, हमारा विरोध जारी रहेगा, क्योंकि मतदान का अधिकार एक मौलिक अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग चाहते हैं कि 18 साल से ऊपर के हर भारतीय से यह अधिकार छीन लिया जाए, और चुनाव आयोग भी इस दिशा में कदम उठा रहा है।
Also Read: Barabanki News: बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर बस पर गिरा पेड़, पांच की मौत, कई घायल

