बिहार चुनाव से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार, मेरा बाप चोर है का पोस्टर वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से तेज हो गई है, और इसी के साथ शुरू हो गया है पोस्टर और जुबानी जंग का दौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बिहार दौरे के बाद सियासी पारा चढ़ा और अब मामला व्यक्तिगत हमलों तक पहुंच गया है।

पटना के कई बड़े चौराहों पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है- मेरा बाप चोर है, मुझे वोट दो। इस पोस्टर में लालटेन पकड़े राजद प्रमुख लालू यादव और भैंस पर बैठे तेजस्वी यादव का कार्टून छपा है। बीजेपी समर्थकों और एनडीए नेताओं का दावा है कि ये पोस्टर आम जनता की नाराज़गी और राजद के भ्रष्टाचार के इतिहास को उजागर करता है।

‘पॉकेट पीएम’ बयान पर भी गरमाई सियासत

इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को ‘पॉकेटमार’ कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में पीएम की रैलियों के लिए सरकारी मशीनरी और फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा, हमें ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो पॉकेटमार हों। भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया और लोगों को जबरन लाया गया। तेजस्वी का यह बयान सीवान में पीएम मोदी के कार्यक्रम के तुरंत बाद आया, जिससे एनडीए नेताओं में आक्रोश फैल गया।

Also Read: ENG vs IND: पहले टेस्ट में पंत का तूफान, छक्के से पूरा किया शतक, भारत की बड़ी बढ़त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.