Lucknow: दरोगा ने कर्नल को जड़ा थप्पड़, फिर सिग्नल तोड़ते हुए गाड़ी में मारी टक्कर

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक सेवारत कर्नल की गाड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए टक्कर मार दी और उसके बाद उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की। यही नहीं, कर्नल को रौंदने की कोशिश कर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित कर्नल आनंद प्रकाश सुमन, जो वर्तमान में पटना में तैनात हैं, ने पीजीआई थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मूल रूप से हरदोई के रहने वाले कर्नल सुमन, अपनी पत्नी मधु सुमन, बेटी और भतीजी के साथ गांव से लौट रहे थे, जब यह घटना हुई।
क्या हुआ था उस सुबह?
कर्नल सुमन के मुताबिक, शनिवार सुबह वह तेलीबाग चौराहे पर ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद अपनी गाड़ी लेकर आगे बढ़े ही थे कि सामने से आ रही सफेद रंग की ब्रेज़ा कार, जिसे एक सब-इंस्पेक्टर चला रहा था, ने सिग्नल तोड़ते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जब कर्नल ने विरोध करते हुए कार का दरवाज़ा खोला, तो आरोपी दरोगा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। कर्नल ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की, तो वह अपनी गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए भाग निकला। इस दौरान कर्नल का पैर बुरी तरह घायल हो गया।
इतना ही नहीं चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से जब कर्नल ने मदद मांगी, तो उन्हें कहा गया ‘हम सिर्फ ट्रैफिक कंट्रोल करते हैं, झगड़े नहीं देखते। CCTV देखो’। यह जवाब सुनकर कर्नल ने स्थानीय सैन्य अधिकारियों को भी इस मामले की सूचना दी।
एफआईआर दर्ज
पीजीआई थाने के प्रभारी अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडे ने बताया कि कर्नल की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दरोगा की कार का नंबर अभी ट्रेस नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है और CCTV फुटेज की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि कर्नल सुमन की भाभी मीरा सुमन का 8 जून को कैंसर से निधन हो गया था। वे परिवार के साथ हरदोई गांव आए थे और घटना के समय पटना लौट रहे थे।
Also Read: Scholarship Scam: लखनऊ में दो फर्जी मदरसों के खिलाफ एफआईआर, संचालक पर बड़ा आरोप