SIR की तैयारी तेज: यूपी CEO ने DEO को दिए सख्त निर्देश, आज राजनीतिक दलों से करेंगे बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) के साथ वर्चुअल बैठक की। सीईओ ने एसआईआर की प्रक्रिया को समयबद्ध और त्रुटिरहित ढंग से पूरा करने के लिए कई सख्त निर्देश जारी किए।

राजनीतिक दलों के साथ सहयोग

सीईओ नवदीप रिणवा बुधवार को लखनऊ में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भी बुधवार तक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलास्तर पर बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया की जानकारी दें। सीईओ ने सभी दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया है। ये एजेंट पुनरीक्षण कार्यों में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) का सहयोग करेंगे।

सीईओ के मुख्य निर्देश

  • सीईओ ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाता सूची में पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो और सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल हो सकें।
  • डुप्लीकेट, अन्यत्र स्थानांतरित (Shifted) और मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी बरती जाए।
  • यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी मतदेय स्थल पर बारह सौ से अधिक मतदाता न हों। इसके लिए सभी बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर ड्रॉफ्ट प्रकाशन से पहले ही विभाजन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
  • सभी जिलों में मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान के काम में तेजी लाई जाए।
  • 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए एसआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2026 की अर्हता तिथि के लिए भी अग्रिम आवेदन स्वीकार किए जाएं।
  • वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन और अशक्त व्यक्तियों को सुविधा देने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती की जाए। मतदाता के भरे गणना प्रपत्र की एक प्रति हस्ताक्षर सहित मतदाता को लौटाई जाएगी, और गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख न लिया जाए।

SIR का कार्यक्रम (मुख्य तिथियां)

सीईओ ने पुनरीक्षण कार्य की रोजाना निगरानी करने और समय पर रिपोर्ट भेजने को कहा है। एसआईआर का प्रस्तावित कार्यक्रम इस प्रकार है:

कार्य अवधि
तैयारी एवं प्रशिक्षण 3 नवंबर तक
बीएलओ द्वारा घर-घर वितरण/संग्रहण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक
मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन 9 दिसंबर
दावे और आपत्तियां दाखिल करना 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक
निस्तारण 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.